Breaking News

स्वर्ग के दर्शन

लक्ष्मीनारायण बहुत भोला लड़का था | वह प्रतिदिन रात में सोने से पहले अपनी दादी से कहानी सुनाने को कहता था | दादी उसे नागलोक, पाताल लोक, चंद्र लोक, सूर्य लोक, आदि की कहानी सुनाया करती थी | एक दिन दादी ने उसे स्वर्ग का वर्णन सुनाया | स्वर्ग का वर्णन इतना सुंदर था! कि उसे सुनकर लक्ष्मीनारायण स्वर्ग देखने के लिए हठ करने लगा |
दादी ने उसे बहुत समझाया कि मनुष्य स्वर्ग नहीं देख सकता; किंतु लक्ष्मीनारायण रोने लगा रोते-रोते ही वह सो गया | उसे स्वप्न में दिखाई पड़ा कि एक चम-चम चमकते देवता उसके पास खड़े होकर कह रहे थे – बच्चे ! स्वर्ग देखने के लिए मूल्य देना पड़ता है| तुम सर्कस देखने जाते हो तो टिकट देते हो ना ? स्वर्ग देखने के लिए भी तुम्हें उसी प्रकार रुपए देने पड़ेंगे |
स्वप्न में ही लक्ष्मीनारायण सोचने लगा कि मैं दादी से रुपए मांग लूंगा | लेकिन देवता ने कहा -” स्वर्ग में तुम्हारे रुपए नहीं चलते | यहां तो भलाई और पुण्य कर्मों का रुपया चलता है | अच्छा! तुम यह डिबिया अपने पास रखो जब तुम कोई अच्छा काम करोगे तो इसमें एक रुपया आ जाएगा और जब कोई बुरा काम करोगे तो एक रुपया इसमें से उड़ जाएगा | जब यह डिबिया भर जाएगी तब तुम स्वर्ग देख सकोगे |”
जब लक्ष्मीनारायण की नींद टूटी तो उसने अपने सिरहाने सचमुच एक डिबिया देखि | डिबिया लेकर वह बड़ा प्रसन्न हुआ | उस दिन दादी ने उसे एक पैसा दिया | पैसा लेकर वह घर से निकला | एक रोगी भिखारी उससे पैसा मांगने लगा | लक्ष्मीनारायण भिखारी को बिना पैसे दिए भाग जाना चाहता था | इतने में उसने अपने अध्यापक को सामने से आते देखा | उसके अध्यापक उदार लड़कों की बहुत प्रशंसा किया करते थे | उन्हें देखकर लक्ष्मी नारायण ने भिखारी को पैसा दे दिया | अध्यापक ने उसकी पीठ ठोकी और प्रशंसा की |
घर लौटकर लक्ष्मी नारायण ने वह डिबिया खोली; किंतु वह खाली पड़ी थी | इस बात से लक्ष्मीनारायण को बहुत दुख हुआ वह रोते रोते सो गया | सपने में उसे वही देवता फिर दिखाई पड़े और बोले – ” तुमने अध्यापक से प्रशंसा पाने के लिए पैसा दिया था | सो प्रशंसा मिल गई | अब रोते क्यों हो | किसी लाभ की आशा से जो अच्छा काम किया जाता है | वह तो व्यापार है | वह पुण्य थोड़ी है |”
दूसरे दिन लक्ष्मीनारायण को उसकी दादी ने दो आने पैसे दिए | पैसे लेकर उसने बाजार जा कर दो संतरे खरीदे | उसका साथी मोतीलाल बीमार था | बाजार से लौटते समय वह अपने मित्र को देखने उसके घर चला गया | मोतीलाल को देखने उसके घर वैद्य आए थे | वैद्य जी ने दवा देकर मोतीलाल की माता से कहा इसे आज संतरे का रस देना | मोतीलाल की माता बहुत गरीब थी | वह रोने लगी और बोली मैं मजदूरी करके पेट भर्ती हूं | इस समय बेटे की बीमारी में कई दिन से काम करने नहीं जा सकी | मेरे पास संतरे खरीदने के लिए एक पैसा भी नहीं है |
लक्ष्मीनारायण ने अपने दोनों संतरे मोतीलाल की मां को दिए | वह लक्ष्मीनारायण को आशीर्वाद देने लगी | घर आकर जब लक्ष्मीनारायण ने अपनी डिबिया खोली तो उसमें दो रुपये चमक रहे थे |
एक दिन लक्ष्मी नारायण खेल में लगा था | उसकी छोटी बहन वहां आई और उसके खिलौनों को उठाने लगी | लक्ष्मीनारायण ने उसको रोका; जब वह नहीं मानी तो उसने उसे पीट दिया | बेचारी लड़की रोने लगी | इस बार जब उसने डिबिया खोली तो देखा कि उसके पहले के इकट्ठे कई रुपए उड़ जाते हैं | उसे बड़ा पश्चाताप हुआ | आगे से उसने कोई बुरा काम नहीं करने का पक्का निश्चय कर लिया |
लक्ष्मीनारायण पहले रुपए के लोभ से अच्छा काम करता था | धीरे-धीरे उसका स्वभाव ही अच्छा काम करने का हो गया; अच्छा काम करते-करते उसकी डिबिया रुपयों से भर गई | वह स्वर्ग देखने की आशा से प्रसन्न होता | उस डिबिया को लेकर वह अपने बगीचे में पहुंचा |
लक्ष्मीनारायण ने देखा कि बगीचे में पेड़ के नीचे बैठा हुआ | एक बूढ़ा साधु रो रहा है | वह दौड़ता हुआ साधु के पास गया और बोला – ” बाबा ! आप क्यों रो रहे हैं |”
साधू बोला – ” बेटा ! जैसी डिबिया तुम्हारे हाथ में है | वैसी ही एक डिबिया मेरे पास थी | बहुत दिन परिश्रम करके मैंने उसे रुपयों से भरा था | बड़ी आशा थी कि उसके रुपयों से स्वर्ग देखूंगा; किंतु आज गंगा जी में स्नान करते समय वह डिबिया पानी में गिर गई |
लक्ष्मीनारायण ने कहा – ” बाबा ! आप रोओ मत, मेरी डिबिया भी भरी हुई है! आप इसे ले लो |”
साधू बोला – ” तुमने इसे बड़े परिश्रम से भरा है! तुम्हें इसे देने से दु:ख होगा |”
लक्ष्मीनारायण ने कहा – ” मुझे दुख नहीं होगा बाबा ! मैं तो लड़का हूं | मुझे अभी पता नहीं कितने दिन जीना है | मैं तो ऐसी कई डिबिया रुपए इकट्ठे कर सकता हूं | आप बुड्ढे हो गए हैं | आप अब दूसरी डिबिया पता नहीं भर पाओगे या नहीं! मेरी डिबिया ले लीजिए |”
साधु ने डिबिया लेकर लक्ष्मी नारायण के नेत्रों पर हाथ फेर दिया | लक्ष्मीनारायण के नेत्र बंद हो गए | उसे स्वर्ग दिखाई पड़ने लगा; ऐसा सुंदर स्वर्ग की दादी जी ने स्वर्ग का वर्णन किया था | वह वर्णन तो स्वर्ग के एक कोने का भी ठीक वर्णन नहीं था |
जब लक्ष्मी नारायण ने नेत्र खोला तो साधु के बदले स्वपन में दिखाई पड़ने वाला वही देवता उसके सामने प्रत्यक्ष खड़ा था | देवता ने कहा – ” बेटा! जो लोग अच्छे काम करते हैं, स्वर्ग उनका घर बन जाता है | तुम इसी प्रकार जीवन में भलाई करते रहोगे तो अंत में स्वर्ग में पहुंच जाओगे |”
देवता इतना कहकर वही अदृश्य हो गये |
कहानी की शिक्षा: ” मनुष्य जैसे काम करता है | वैसा उसका स्वभाव हो जाता है जो बुरे काम करता है, उसका स्वभाव बुरा हो जाता है | उसे फिर बुरा काम करने में ही आनंद आता है | जो अच्छा काम करता है, उसका स्वभाव अच्छा हो जाता है | उसे बुरा काम करने की बात भी बहुत बुरी लगती है |”

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..