Breaking News

बचपन से ही साहसी थे स्वामी विवेकानंद

स्वामी विवेकानंद बचपन से ही बुद्धिमान थे। उनका व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली था। उनके बचपन का नाम नरेंद्र था। जब भी वो किसी साथी से बात करते तो वह तल्लीनता से उनकी बातों को सुनते थे।

एक बार ऐसी ही स्थिति में शिक्षक कक्षा में आ गए और पढ़ाना शुरू कर दिया। छात्रों के पता ही नहीं चला। शिक्षक ने कहा, ‘सभी छात्र वहां एक जगह क्यों एकत्र हैं।’ शिक्षक वहां तुरंत पहुंचे और छात्रों से प्रश्न पूछने लगे।
उनके प्रश्नों का उत्तर कोई छात्र नहीं दे सका। लेकिन नरेंद्र ने उस प्रश्न का उत्तर तुरंत दे दिया। शिक्षक ने सभी छात्रों को खड़े रहने की सजा दी। लेकिन नरेंद्र ने कहा कि मैं इन सभी छात्रों से बात कर रहा था तो इनका ध्यान वहां नहीं था। लेकिन में सुन रहा था।
संक्षेप में
नरेंद्र यानी स्वामी विवेकानंद बचपन से ही साहसी प्रवृत्ति के थे। उन्होंने हमेशा सच का साथ दिया और जिदंगी भर ईमानदारी का पाठ पढ़ाया।

Hindi to English

Swami Vivekananda was wise only since childhood. His personality was very effective. His childhood name was Narendra. Whenever he talked to a partner, he used to listen to their talk with reluctance.

Once in a similar situation, the teacher came to the class and started teaching. Students did not know. The teacher said, ‘why all the students are gathered there in one place.’ The teachers arrived there immediately and asked the students questions.

No student could answer their questions. But Narendra gave the answer immediately to that question. The teacher punished all students for standing. But Narendra said that I was talking to all these students and their attention was not there. But was listening in.

in short

Narendranath Swami Vivekananda was a courageous trend since childhood. He always cooperated with the truth and taught a lesson about honesty throughout the world.

Check Also

. शिष्टाचार – स्वामी विवेकानंद प्रेरक प्रसंग ‘Etiquette – Swami Vivekananda motivational context’

स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि–विश्व  में अधिकांश लोग इसलिए असफल हो जाते हैं, …