Breaking News

भक्त की भावना, पहुंचा सकती है परमधाम

एक गांव में एक पंडित जी रहते थे। किसी गांव में जाकर एक बार वो कथा सुना रहे थे। प्रसंग में श्रीकृष्ण जी के ऐश्वर्य जीवन और उनके विलक्षण आभूषणों का वर्णन का पाठ चल रहा था। वहां कई श्रोता पंडित जी की कथा सुन रहे थे।

उनमें से एक डाकू भी था। जब पंडित जी घर जाने लगे तो डाकू भी उनके पीछे चल पड़ा। उसने पंडित जी से कहा, ‘आप जिस गोपाल की बात कर रहे थे वह कहां रहता है। मुझे गोपाल के गहने चाहिए। जिनका वर्णन आपने अभी-अभी कथा के दरम्यान किया।’

पंडितजी समझ गए कि यह डाकू है। उन्होंने अपनी गठरी उसके सिर पर रख दी और बोले, ‘में तुम्हें गोपाल का पात जरूर बताउंगा।’ पंडितजी ने डाकू को से कहा, ‘गोपाल मथुरा, वृंदावन में रहते हैं।’ डाकू पंडितजी का शुक्रिया अदा कर वहां की ओर चला गया।

उसने वहां बहुंचकर गोपाल को खोजा लेकिन वहां गोपाल नहीं मिले। तभी उसने देखा एक सुंदर सा बालाक गायों को घांस खिला रहा है। डाकू उनके पास गया। उन्हें देख, डाकू मोहित हो गया। वह उस ग्वाले के रूप में श्रीकृष्ण से बोला, ‘मैं इसी तरह आपको रोज देखना चाहता हूं। इस तरह वह डाकू मरने के बाद परमधाम को प्राप्त हुआ।’

संक्षेप में

भगवान भाव को ग्रहण करते हैं। उन्हें पाने की इच्छा होने पर हर विकार अपने आप मिट जाते हैं। यदि उनके प्रति व्याकुलता न हुई तो सारा जीवन कथा सुनने करने पर भी कुछ नहीं मिलता।

Hindi to English

A priest lived in a village. Once in a village, they were telling stories. In the context of the story of Shrikrishna ji’s wonderful life and description of his unique ornaments was going on. There were many listeners listening to the story of Panditji.

One of them was a robber too. When Pandit jumped home, the robbers followed him. He said to Pandit, ‘Where is the Gopal you were talking about where he lives?’ I need gopal ornaments Which you just described in the story. ‘

Panditji understood that this is a robber. He put his bundle on his head and said, ‘I will definitely tell you Gopal.’ Panditji told the dacoit, ‘Gopal lives in Mathura, Vrindavan.’ Thanks to the dacoit Panditji, he went towards there.

He searched there for Gopal but did not get Gopal there. Only then he saw a beautiful balak cows feeding the throat. The robbers went to them. See them, the robbers are fascinated. He said to Shri Krishna as Gavle, ‘I want to see you in the same way everyday. Thus, after the death of the robber, Paramdham received. ‘

in short

God eclipses the feeling. If you desire to get them, every disorder is automatically eradicated. If they did not get distraught then there was nothing to hear about all the life stories.

Check Also

कलाओं से युक्त सप्तर्षिगण

प्रभु श्रीराम को पुरुषों में सबसे उत्तम मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। वे एक आदर्श व्यक्तित्व लिए हुए थे। एक धनुष और एक वचन धारण करने वाले..