Breaking News

मेहनत के आगे भविष्यवाणी भी हैं विफल, यह है प्रमाण-

एक गांव में ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी की, कि आने वाले 12 साल तक उनके गांव में पानी नहीं बरसेगा। यह सुनकर दुःखी हो गए और घर छोड़कर जाने लगे। लेकिन एक किसान गांव को छोड़कर नहीं गया। वह अपने गांव से बेहद प्रेम करता था। उसने सोचा कि 12 साल तक बारिश तो होने वाली नहीं है तो फिर हल का क्या काम? उसने उन्हें उठाकर एक ओर रख दिया।

7 दिन तक वह इसी सोच-विचार में बैठा रहा कि, बिना पानी के वह गुजारा कैसे करेगा। काफी सोच-विचार के बाद उसने एक निर्णय लिया और अपना हल उठाकर खेत जोतने लगा।

किसान कई दिनों तक वह लगातार खेत जोतता रहा। तभी एक बादल आसमान से गुजरा। आसमान से ही बादल ने कहा, ‘किसान भाई, तुमने सुना नहीं कि यहां पर 12 साल तक पानी नहीं बरसेगा, फिर तुम क्यों बेवजह मेहनत कर रहे हो।

बादल की बात पर किसान बोला, ‘मत बरसो, मैं तो खेत इसलिए जोतता हूं कि कहीं 12 साल बाद मैं खेत जोतना ही न भूल जाऊं।’ किसान की बात सुनकर बादल हैरान हो गई और वह सोचने लगा कहीं 12 सालों में मैं भी बरसना ही न भूल जाऊं। और वह बरसने लगा। उसे बरसते देख अन्य बादल भी वहां इकट्ठे हो गए और बादल की की तरह बरसने लगे। इस तरह भविष्यवाणी भी झूठी हो गई।

To English

In a village, astrologers predicted that in the next 12 years the water will not rain in their village. He was shocked to hear this and started leaving the house. But a farmer did not leave the village. He loved his village very much. He thought that rain is not going to happen for 12 years, then what is the solution of the solution? He picked them up and placed them on one side.

For seven days, he was sitting in the same thought-thinking way, how he would live without water. After a lot of thinking, he made a decision and took up his farm and started farming.

The farmer continued to cultivate the farm for several days. Only then did a cloud pass through the sky. The cloud said from the sky, ‘Kisan Bhai, you have not heard that there will not be water for 12 years, then why are you working so hard?

The farmer said on the matter of the cloud, ‘Do not let me, I only buy the field so that after 12 years I do not forget to raise the farm.’ The cloud became alarmed by hearing about the farmer and he started thinking, in 12 years, I should not forget about the rain. And he began to rain. Seeing the rain, other clouds gathered there and began to rain like clouds. In this way the prophecy was also false.

Check Also

किसी की निन्दा मत करो

समय बीता जा रहा है, गया हुआ समय किसी प्रकार भी लौटकर नहीं आता । ऐसा जानकर समय को अमूल्य काम में ही बिताना चाहिये । ऊँचे-से-ऊँचे काम में ही...