Breaking News

जब राष्ट्रपति की पत्नी से बात कर संपादक हुआ हैरान

अमेरिका में जब रुजवेल्ट, राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए तो उनकी पत्नी ने राष्ट्रपति भवन (व्हाइट हाउस) को अपने पति की रुचि के अनुसार ही व्यवस्थित किया।

जब वे कार्यालय को अच्छी तरह से व्यवस्थित कर चुकीं तो शासकीय कार्यों में भी उनकी पत्नी भी हाथ बंटाने लगीं।

एक दिन अमेरिका के प्रसिद्ध समाचार पत्र के संपादक का फोन आया तो श्रीमती रुजवेल्ट ने फोन उठाया। समाचार पत्र के संपादक ने फोन पर कहा, ‘मैं अमुक व्यक्ति बोल रहा हूं। मुझे राष्ट्रपति की निजी सचिव मिस मीलवीना से बात करनी हैं।’

श्रीमती रुजबेल्ट, ‘थोड़ा मुस्कुराईं और कहा, ‘मिस मीलवीना तो आज छुट्टी पर हैं। उनके स्थान पर मैं कार्य कर रही हूं। यदि काम को मेरे योग्य समझें तो मुझे बता दें।’

तब संपादक ने कहा, ‘आप कौन बोल रहीं हैं?’

उत्तम मिला, ‘श्रीमती रुजबेल्ट।’

उस प्रतिष्ठित समाचार पत्र का संपादक श्रीमती रुजबेल्ट का सच्चा बडप्पन, शालीनता और शिष्टता से बात करने के तरीके को देखकर हैरान हो गया।

In English

When Roversvelt was elected to the presidency in the US, his wife arranged the Rashtrapati Bhavan (White House) according to his husband’s interest.

When he had arranged the office well, his wife also started hand-in-hand in government affairs.

One day America’s famous newspaper editor called the phone, Mrs. Roosevelt picked up the phone. The editor of the newspaper said on the phone, ‘I am speaking such a person. I have to talk to the president’s private secretary, Miss Milivina. ‘

Mrs. Roosevelt, ‘a little smiling and said,’ Miss Milwina is on holiday today. I am working at their place. If you think the work is worth me, then tell me. ‘

Then the editor said, ‘Who are you speaking?’

Found the best, ‘Mrs. Ruezbelt.’

The editor of that reputable newspaper was shocked to see Mrs. Rojbacht’s way of talking with true grandiosity, decency and dignity.

 

 

Check Also

dayan-dadi

आप भी डायन

ग्यारह बजने को आए ... जाने कब दोपहर का खाना चढाऐगी चूल्हे पर .... और जाने कब खाने को मिलेगा