Breaking News

राजा को क्यों आती थी गांव में दुर्गंध

अवंतिका देश का राजा रवि सिंह महात्मा आशुतोष पर बड़ी ही श्रद्धा रखता था। वह उनसे मिलने रोज कुटिया में जाता था। लेकिन हर बार जब महात्मा को राजा अपने महल में आने के लिए आमंत्रित करता, महात्मा मना कर देते।

एक दिन राजा रवि सिंह ने जिद पकड़ ली। तब महात्मा ने कहा, ‘मुझे तुम्हारे महल में दुर्गंध महसूस होती है।’ रवि सिंह अपने महल लौट आए लेकिन काफी देर तक महात्मा की बातों पर विचार करते रहे।

कुछ दिनों बाद जब राजा फिर से महात्मा के पास पहुंचे तो महात्मा राजा को पास के ही गांव में घुमाने ले गए। दोनों जंगल को पार करते हुए एक गांव में पहुंचे। उस गांव में कई पशु थे। उनके चमड़े के कारण दुर्गंध आ रही थी। जब दुर्गंध सहन करने योग्य नहीं रह गई तो राजा ने महात्मा से कहा, ‘चलिए महात्मा यहां से, मुझसे ये दुर्गंध बर्दाश्त नहीं होती।’

तब महात्मा ने कहा, ‘यहां सभी हैं लेकिन दुर्गंध आप को ही आ रही है।’ राजा ने कहा, ‘ये लोग इसके आदी हो चुके हैं मैं नहीं।’ तब महात्मा ने कहा, ‘राजन्! यही हाल तुम्हारे महल का है। जहां भोग और विषय की गंध फैली रहती है। तुम इसके आदी हो चुके हो। लेकिन मुझे वहां जाने की कल्पना से ही कष्ट होने लगता है।’

संक्षेप में

जब हम अपनी जिंदगी में किसी वातावरण, व्यवहार के आदी हो जाते हैं। तो उसकी भली-भांति परीक्षा करने की क्षमता खो देते हैं।

Hindi to English

Raja Ravi Singh of Avantika country had great respect for Mahatma Ashutosh. He used to visit them everyday in the cottage. But every time Mahatma invites the king to come to his palace, the Mahatma will refuse.

One day, Raja Ravi Singh caught stubbornness. Then the Mahatma said, ‘I feel a smell in your palace.’ Ravi Singh returned to his palace but for a long time he kept thinking about the Mahatma.

A few days later when the king again approached the Mahatma, then Mahatma Raja was taken to a nearby village. Both of them reached a village crossing the jungle. There were many animals in that village. The smell of their leather was coming. When the deodorant was not able to bear, the king said to the Mahatma, ‘Let’s go Mahatma from here, I do not tolerate this funk.’

Then the Mahatma said, ‘There are all here but the funk is coming to you.’ The king said, ‘These people have become accustomed to it, I am not.’ Then the Mahatma said, ‘Rajan! This is your palace. Where the smell of indulgence and subject matter is spreading. You have become accustomed to it. But I imagine suffering from the imagination of going there. ‘

in short

When we become accustomed to any environment, behavior in our life. So they lose the ability to test well.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....