Breaking News

आपके पास है ऐसा बल जो बना सकता है आपको महान

गौतम बुद्ध एक बार अपने अनुयायियों को प्रवचन दे रहे थे तब उन्होंने विराट नगर के राजा सुकीर्ति की कथा सुनाई। वह कहते हैं कि राजा सुकीर्ति के पास लौहशांग नामक एक हाथी था, जिसके जरिए राजा ने कई युद्धों में विजय पाई थी। युद्ध कला में प्रवीण लौहशांग जब हुंकार भरता हुआ शत्रु-सेनाओं में घुसता, तो विपक्षियों के पांव उखड़ जाते थे।

एक ऐसा भी दौर आया, जब लौहशांग वृद्ध हो गया। उसका पराक्रम समाप्त हो गया। उसके भोजन में कमी कर दी गई। कई बार हाथी को भूखा-प्यासा ही रहना पड़ता। कई दिनों से पानी न मिलने के कारण एक बार लौहशांग हाथीशाला से निकलकर तालाब की ओर गया।

उसने भरपेट पानी पीकर प्यास बुझाई और गहरे जल में उतर गया। उस तालाब में दलदल था, जिसमें वह फंस गया। जितना भी वह निकलने का प्रयास करता, वह उतना ही फंसता जाता। जब यह समाचार राजा तक पहुंचा, तो वे बड़े दु:खी हुए। हाथी को निकलवाने के प्रयास किए, पर सभी निष्फल।

तब एक चतुर सैनिक ने युक्ति सुझाई। उसने कहा कि सभी सैनिकों को युद्ध की वेशभूषा पहनाई जाए और युद्ध के बाजे बजवाए जाएं। हाथी के सामने युद्ध-नगाड़े बजने लगे। सैनिक लौहशांग की ओर ऐसे बढ़े, जैसे युद्ध में आक्रमण कर रहे हों।

यह देखकर लौहशांग में पुराना जोश आ गया। वह आक्रमण करने के लिए पूरी शक्ति से दलदल को रौंदता हुआ तालाब के तट पर जा पहुंचा।

संक्षेप में

आपका मनोबल ही महत्वपूर्ण है। वह जाग जाए, तो असंभव सा दिखने वाला काम भी सरल और सहज हो जाता है।

Hindi to English

Gautam Buddha was once preaching to his followers, then he narrated the story of King Sukirti of Viraat Nagar. He says that King Sukirti had an elephant named Lohshang, through which the king had conquered many wars. Pravin Lohshang in the war art, when the humming enemy entered forces, the opposition’s feet would have been crushed.

There was also a time when when Lohshang got old Her feat has ended. Her diet was reduced Many times the elephant has to be hungry and thirsty. Because of the absence of water for several days, the iron went out of the elephant and turned towards the pond.

He puffed water and thirsted and threw deep water. There was a bog in that pond, in which he got stuck. The more he tries to get out, the more he gets stuck. When this news reached the king, they were very sad. Efforts to get rid of elephants, but all stutter

Then a clever soldier suggested the suggestion. He said that all soldiers should be dressed in war and war games should be played. In front of the elephant, war-nagadars started playing. Such soldiers rise to the iron horse, as if they were invading the war.

Seeing this, old enthusiasm has come in the Iron Man. He reached the shore of the pond with the full power to attack the swamp and swamp the swamps.

in short

Your morale is important. If he wakes up, then something impossible seems to be simple and easy.

Check Also

honest is best policy

मन पर नियंत्रण पर बौद्ध कहानी

मन पर नियंत्रण पर बौद्ध कहानी मन में उठ रहे सवालों को कैसे शांत करें, …