Breaking News

भागा वाला होगा जिसे श्याम मिलेगा


मन की करेगा सबकी अरज सुनेगा,
जो भी है पुकारेगा उसके कष्ट हरेगा,
भगता की डोर बाबा तेरे हाथ में,
तेरी कृपा की आस लगाए हुए हैं,
भागा वाला होगा जिसे श्याम मिलेगा,
वे श्याम की चौखट को पाए हुए होंगे

श्याम की शरण ले ध्यान कर ले,
तुझ को निभाए विश्वास कर ले,
दुनियाँ को छोड़ इनकी आस कर ले,
जीवन के तेरे वारे न्यारे होंगे,
भागा वाला होगा जिसे श्याम मिलेगा…..

सारी दुनियां में डंका श्याम का बजे,
खाटू आळो श्याम यूँ गजब कर के,
मनुहार जब दिल में उठे,
ये गीत श्याम के दीवाने होंगे,
भागा वाला होगा जिसे श्याम मिलेगा

बनता सहारा साँचे मन वाले का,
हारे का सहारा नाम खाटू वाले का,
सबसे न्यारा दर श्याम प्यारे का,
राकेश पाए होंगे
भागा वाला होगा जिसे श्याम मिलेगा……………

Translate in English


Mind will listen to everyone’s wishes,
Whoever is called, his troubles will be defeated,
Bhagta ki door Baba in your hands,
Awaiting your grace,
Run The one who will get Shyam,
They will have found Shyam’s door

Take shelter of Shyam and meditate,
Keep believing in you,
Leave the world and hope for him,
Your words of life will be different,
The one who runs away from Shyam Will get…..

In the whole world, the time of Shyam,
Khatu come Shyam like this wonderfully,
When the manuhar rises in the heart,
These songs will be crazy about Shyam,
The one who runs away will get Shyam

Sahara becomes of a moldy mind,
the support of the loser is the name of the one who is Khatu,
the most beautiful of all Shyam beloved,
Rakesh will be found
The one who runs away will get Shyam……………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....