बंसी वाले को हम याद आने लगे,कान्हा मंदिर में आंसू बहाने लगे| अब ना कीर्तन में नर्तन कहीं हो रहा,अब ना भक्तों का दर्शन कहीं हो रहा,कितना सुनसान मंदिर पड़ा देख कर,कान्हा अश्क़ों में भी मुस्कुराने लगे,बंसी वाले को …………….. अब ना याचक कोई ना दया पात्र है,पूजा को कुछ पुजारी ही बस मात्र हैं,अपना जीवन बचने में सब लग …
Read More »Krishna
नमो नमो विष्णु हरी जी
नमो नमो विष्णु हरी जी जग के पालनहार है,सुंदर रूप मनोहर सूरत भगतन के प्रतिपाल है| माथे मूकटा स्वर्ण का है रूप चतुर भुज आप का,शंख चकर पदम् के धारी गल वैजयन्ती माल है,नमो नमो विष्णु हरी जी… तुमने धुरव प्रहलाद उभारे पापी तुम सब मार दिए,जब जब धरा संकट में आई आप धरे अवतार है,नमो नमो विष्णु हरी जी…… …
Read More »मेरी नंदलाला संग यारी यह दुनिया जान गई
मेरी नंदलाला संग यारी यह दुनिया जान गई,मेरी रसिया के संग यारी यह दुनिया जान गई| यह रसिया मेरो भोला भाला,मैं चंचल मतवारी यह दुनिया जान गई,मेरी नंदलाला……….. यह रसिया ओढ़े काली कमलिया,मैंने पहनी रेशम साडी यह दुनिया जान गई,मेरी नंदलाला……….. यह रसिया मेरो गोकुल वालो,मैं बरसाने वारी यह दुनिया जान गई,मेरी नंदलाला……….. यह रसिया मेरो माखन खावे,मैं दद बेचन …
Read More »नज़रे मिला के मुझसे
नज़रे मिला के मुझसे,ऐ श्याम मुस्कुरा दो,गलती अगर हुई तो,दिल से उसे भुला दो,नज़रे मिला के मुझसे|| किस बात पे ख़फा हो,नाराज़ लग रहे हो,लगते हो जैसे हर दम,ना आज लग रहे हो,खोए खोए से मेरे,खोये खोये से मेरे,सरताज़ लग रहे हो,तुमको रिझाऊं कैसे,इतना मुझे बता दो,नज़रे मिला के मुझसे|| पुतला हूँ गलतियों का,इंसान हूँ कन्हैयाँ,तुमसे छुपा नहीं हूँ,परेशान हूँ …
Read More »तरसी तरसी रे नजरिया आजा मनमोहना
तरसी तरसी रे नजरिया आजा मनमोहना,सूनी सूनी डगरिया आजा मनमोहना,तरसी तरसी रे नजरिया आजा मनमोहना….. बिरहा अगन को सहते सहते सूखे आँसू बहते बहते,रूठा सांवरिया आजा मनमोहनातरसी तरसी रे नजरिया आजा मनमोहन….. जाने कब धड़कन रुक जाए,सदा के लिए पलके झुक जाएं,ले ले खबरिया,ले ले खबरिया मेरी अब तो मनमोहना,तरसी तरसी रे नजरिया…… सूना पड़ा है कदम पे झूला,सावन भी …
Read More »तेरी इन मतवारी आंखों में डरे काजल के डोरे
तेरी इन मतवारी आँखों मे डले काज़ल के डोरे ,अरे घनश्याममुखड़े पे चंदन की शोभा मन को भा गई मोरे,अरे घनश्याम मोर मुकुट सर में साजे, गाल में तिल प्यारा लागे,आँख में काजल होंठ में लाली भाग मुरलिया के जागे,कानों में कुंडल की शोभा तन मन को झकझोरे,अरे घनश्याम कण्ठ में बैजंती माला कांधे पीताम्बर डाले,चक्र सुदर्शन हाथ मुरलिया पायल …
Read More »और नहीं कुछ भी मैं चाहूँ श्याम तेरा साथ मैं पाऊँ
और नहीं कुछ भी मैं चाहूँश्याम तेरा साथ मैं पाऊँ…. बिन बाती ज्यूँ दीपक सूनावैसे ही मैं तुझ बिन हूँ नातेरे विरह की पीर सही नाबिन तेरे बनवास बिताऊंश्याम तेरा साथ मैं पाऊँ…. जब सोऊँ सपनो में आओपलकों में हे श्याम समाओहर्ष तेरा दीदार कराओमन आँखों से दर्शन पाऊंश्याम तेरा साथ मैं पाऊँ….. मुझे दास बना कर रख लेना,भगवान तु …
Read More »राधे तेरे नाम का सहारा ना मिलता
राधे तेरे नाम का सहारा ना मिलता, भँवर में ही रहते किनारा ना मिलता किनारे पर भी तो लहर आ डुबोती, जिंदगी क्या होती कुछ ना होती,
Read More »थाम कर हाथ ये अब छुड़ाना नहीं
थाम कर हाथ ये अब छुड़ाना नहींसाँवरे टूट कर हम बिखर जायेंगेएक तूझे छोड़ दूजा ठिकाना नहींछोड़ चौखट तेरी हम किधर जाएंगेथाम कर हाथ ये। ग़म की लहरों की, तेज रफ्तार हैनाव जीवन की, मेरी,मझधार हैबन के माझी मेरे साथ रहना सदानाँव बिन माझी के पार होती कहींतेरे होते किनारे, उतर जाएंगेथाम कर हाथ ये। थक गया था मै अपनों …
Read More »मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम
मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम दीवानी तेरे नाम कीराधा तुझको पुकारे हर शाम दीवानी तेरे नाम कीमैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम दीवानी तेरे नाम की….. आओ तो ढालू तोहे फूलो की माला,देख लू मैं तेरा रूप निरालातेरे चरणों में मेरा परनाम दीवानी तेरे नाम की….. मोर पंख सिर मुकट विराजे,हाथ में मुरली सुंदर लागेभाये कानो को …
Read More »