Breaking News

जब सुख नहीं दे सकते, तो दुख क्यों देते हो

एक बार गौतम बुद्ध जंगल में आम के पेड़ के नीचे ध्यान मग्न थे। वहां खेल रहे कुछ बच्चों ने पेड़ से आम तोड़ने के लिए पत्थर फेंका, पत्थर तथागत यानी गौतम बुद्ध के सिर पर लग गया। उनके सिर से खून बहने लगा।

यह सब कुछ देख बच्चे डर गए। उन्हें लगा कि अब ये मुनि उन्हें भला-बुरा कहेंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वह बच्चे गौतम बुद्ध के चरणों में नतमस्तक होकर क्षमा याचना करने लगे।

उन्हीं में से एक बच्चे ने कहा, ‘यह सब कुछ मेरी वजह से हुआ है। मेरी वजह से ही आपके सिर में रक्त की धारा निकल रही है। मुनिवर! मुझे क्षमा करें।’

यह सुनकर गौतम बुद्ध बोले, ‘बच्चों में इस बात से दुःखी नहीं हूं कि मेरे सिर से खून निकल रहा है। बल्कि इसलिए कि, जिस तरह पेड़ को पत्थर मारने पर वह फल देता है, ठीक वैसे ही मुझे पत्थर मारने पर में तुम्हें जब फल नहीं दे सकता तो भय क्यों दूं।’

संक्षेप में

जब हम किसी को सुख नहीं दे सकें तो हमें दुख भी नहीं देना चाहिए।

Hindi toEnglish

Once in Gautam Buddha jungle, meditation was under the mango tree. Some children playing there threw stones to break the tree, and the stone Tathagat i.e. was found on the head of Gautam Buddha. Blood started bleeding from their head.

The children were afraid of seeing all this. They felt that now they will call them good and bad. But nothing like that happened. The children began to apologize after falling under the feet of Gautam Buddha and praying for forgiveness.

One of them said, ‘All this has happened because of me. Due to my reason the blood stream is coming out in your head. Munivar! I’m sorry.’

Gautam Buddha said, ‘I am not sad in the children that blood is coming out from my head. But because of the way the tree gives the fruit when it hits the stone, as soon as you hit me with stone, why should I fear it? ‘

in short

When we can not give happiness to anybody, we should not even hurt.

Check Also

honest is best policy

मन पर नियंत्रण पर बौद्ध कहानी

मन पर नियंत्रण पर बौद्ध कहानी मन में उठ रहे सवालों को कैसे शांत करें, …